ChhattisgarhINDIAअपराधबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़

CCTV में कैद हुए चोर,10 मोटरसाइकिल बरामद,लाखों की चोरी से उठा पर्दा

बाहर खड़ी गाड़ियों पर नजर रखते थे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

रेलवे स्टेशन के बाहर बाइक खड़ी करना अब खतरे से खाली नहीं रहा। चोर ऐसे एक्टिव हैं कि चंद मिनटों में बाइक गायब कर देते हैं, और लोगों को भनक तक नहीं लगती। चांपा में भी कुछ ऐसा ही हो रहा था — लेकिन इस बार चोरों की किस्मत ने साथ नहीं दिया। CCTV में कैद हुए, पुलिस एक्टिव हुई और दो शातिर चोरों को धर दबोचा। पूछताछ में जो कहानी सामने आई, वो साफ बताती है कि बाइक चोरी अब शौक नहीं, पूरा धंधा बन चुका है।

जांजगीर-चांपा | 7 जुलाई 2025 चांपा रेलवे स्टेशन के बाहर से लगातार बाइक चोरी की खबरें आ रही थीं, लोग परेशान थे लेकिन चोर हाथ नहीं आ रहे थे।
अब जाकर चांपा पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।

दो युवक गिरफ्तार हुए हैं, जिनके पास से चोरी की 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। कुल कीमत – करीब 8 लाख रुपये।

बड़े शहरों में चोरी करके बाइक बेचने वाले गिरोह की तर्ज पर ये दोनों स्टेशन के आसपास घूमते, रेकी करते और जैसे ही मौका मिलता – बाइक गायब कर देते।

कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे?

5 जुलाई को एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दी कि वो स्टेशन किसी काम से गया था, बाहर बाइक खड़ी की थी, लौटा तो बाइक गायब।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता की टीम ने रिपोर्ट दर्ज कर CCTV खंगालना शुरू किया।

  प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने किया कोटा विधानसभा की मतदाताओ का आभारपन्द्रह हजार से अधिक मतो से विजयी हुए भाजपा के तोखन साहू

स्टेशन पर लगे फुटेज में दो युवक संदिग्ध तरीके से बाइक के आसपास मंडराते दिखे।
जैसे-जैसे फुटेज आगे बढ़ा, दिखा – बाइक स्टार्ट हुई और चोर निकल लिए।

बस फिर क्या था — टीम अलर्ट हो गई।
एसपी विजय कुमार पांडेय, एएसपी उमेश कश्यप, और एसडीओपी यदुमनि सिदार को जानकारी दी गई। निर्देश मिले – जल्द से जल्द पकड़ो।

आरोपी ऐसे पकड़े गए…

पुलिस ने खुफिया जानकारी जुटाई। पता चला कि दोनों लड़के ट्रेन में सामान बेचते हैं और प्लेटफॉर्म के आस-पास मंडराते हैं।
सीधे घेराबंदी हुई और दोनों को धर दबोचा गया।

पकड़े गए आरोपी –
1. प्रिया चौहान उर्फ रोशन, उम्र 19 साल, न्यू रेलवे कॉलोनी, कोरबा
2. प्रमोद चौहान, उम्र 19 साल, न्यू रेलवे कॉलोनी, कोरबा

पूछताछ में पहले तो बहाने बनाए, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सब उगल दिया।

10 बाइकें, 8 लाख का खेल…

दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वो अक्सर अलग-अलग स्टेशन पर उतरते हैं, सुनसान जगह पर खड़ी बाइक को निशाना बनाते हैं और फरार हो जाते हैं।
पुलिस ने जब दबिश दी तो इनके ठिकानों से 10 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं – हर बाइक की कीमत 70-80 हजार के आसपास।

इनकी मेहनत से हुआ खुलासा

थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता,
SI बेल्सज्जर लकड़ा,
ASI लम्बोदर सिंह,
आरक्षक मुद्रिका दुबे, आकाश कलोशिया, आदित्य सिंह, वीरेश सिंह और जैकब तिर्की –

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button