ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरराजनीतिरायपुर

कांग्रेस की बैठक में खड़गे के दौरे को लेकर रणनीति तैयार, सचिन पायलट की मीटिंग के बाद बढ़ी तैयारी

Mallikarjun Kharge Raipur Visit 2025 : रायपुर में कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट की अध्यक्षता में हाल ही में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों के अध्यक्षों और शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जैसे दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही।
इस बैठक में आगामी 7 जुलाई को रायपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे के आगमन को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए। इसके बाद से प्रदेशभर में कांग्रेस के सभी विभागों में गंभीर सक्रियता देखने को मिल रही है। सभी विंग और मोर्चे इस कार्यक्रम को शक्ति प्रदर्शन में बदलने की दिशा में जुट गए हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mallikarjun Kharge Raipur Visit 2025 : छत्तीसगढ़ | 24 जून
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आगामी 7 जुलाई को रायपुर दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी कड़ी में कोरबा जिले में ओबीसी कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें खड़गे जी के स्वागत और कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति तय की गई।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोरबा जिला प्रभारी संदीप यादव ने की। यह बैठक राष्ट्रीय ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष अनिल जय हिंद यादव, प्रदेश प्रभारी खुर्शीद अहमद
अजय हेतवार , और प्रदेश अध्यक्ष केशव चंद्राकर के निर्देश पर आयोजित की गई।

  एसपी अंकिता शर्मा ने थाने का किया निरीक्षण, कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर जोर

🔷 पायलट की मीटिंग के बाद तेज़ हुई तैयारियाँ

इससे पूर्व, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट ने कांग्रेस के सभी विभागों के अध्यक्षों की एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में खड़गे जी के आगमन को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पूरे प्रदेश में तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।

🔷 दिग्गज नेताओं की उपस्थिति रही अहम

कोरबा में आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी, पूर्व महापौर एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, ग्रामीण कांग्रेस के नेता चौहान, ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष गजानन साहू, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण और ओबीसी कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी शामिल हुए।

वहीं, रायपुर प्रदेश स्तरीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। सभी ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूर्ण एकजुटता के साथ काम करने का संकल्प लिया।

🔷 खड़गे के स्वागत में जुटी ओबीसी कांग्रेस

बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने 7 जुलाई को रायपुर में होने वाले कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। संदीप यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपनेअपने क्षेत्रों में जनसंपर्क तेज़ करें और अधिक से अधिक लोगों को रायपुर पहुंचाने का प्रयास करें।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button