ChhattisgarhINDIAखेलखेल खिलाड़ीछत्तीसगढ़देश - विदेशबड़ी ख़बरराज्य एवं शहररायपुर

प्रभतेज भाटिया बनेंगे बीसीसीआई के ज्वाइंट सेक्रेटरी, 28 सितम्बर को होगा ऐलान

प्रदेश से पहले व्यक्ति जो संभालेंगे बीसीसीआई के दो शीर्ष पद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अंडर-19 और महिला टीम चयन की प्रक्रिया होगी उनके जिम्मे

रायपुर, 21 सितम्बर।
भारतीय क्रिकेट प्रशासन में छत्तीसगढ़ के लिए एक और गौरवशाली क्षण आने वाला है। प्रदेश के प्रभतेज भाटिया, जिन्होंने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के कोषाध्यक्ष के रूप में पहले ही इतिहास रचा था, अब लगभग तय है कि वे ज्वाइंट सेक्रेटरी पद की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इस पद पर उनकी नियुक्ति का औपचारिक ऐलान 28 सितम्बर को किया जाएगा, जब बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी घोषित होगी।

यदि यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाती है तो भाटिया छत्तीसगढ़ से पहले ऐसे व्यक्ति बनेंगे, जिन्होंने बीसीसीआई के दो सबसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया होगा। ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद बेहद अहम माना जाता है क्योंकि भारतीय अंडर-19 और महिला टीमों के चयन की पूरी प्रक्रिया इसी पद के अधीन होती है।

खेल प्रेमियों में उत्साह

इस संभावना ने पूरे प्रदेश के खेल जगत में उत्साह और गर्व का माहौल बना दिया है। माना जा रहा है कि भाटिया की अगुवाई से छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम तक पहुंचने का बेहतर अवसर मिलेगा। बीते कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के नेतृत्व में टीमों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है। हाल ही में प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और मध्य क्षेत्र ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया।

  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी

नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष की कमान दिल्ली के मिथुन मन्हास संभालेंगे। राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष होंगे, जबकि सचिव का दायित्व असम के सैकिया के पास रहेगा। रघुराम भट कोषाध्यक्ष होंगे और अरुण धूमल आईपीएल चेयरमैन के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। इसी टीम में प्रभतेज भाटिया का शामिल होना प्रदेश की बढ़ती हैसियत को रेखांकित करता है।

प्रदेश में चर्चा का विषय

रायपुर, बिलासपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में यह खबर पहले से ही चर्चा का विषय बन चुकी है। अब सबकी निगाहें 28 सितम्बर पर टिकी हैं, जब यह औपचारिक ऐलान प्रदेश क्रिकेट के लिए नई पहचान और गौरव का प्रतीक साबित हो सकता है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button