
Jaspur news:– जशपुर जिले में एक ट्रक ड्राइवर से 13 लाख रुपए की कथित लूट का मामला सामने आया है। रांची से आलू लोड कर लौट रहा चालक जब रास्ते में लघुशंका के लिए उतरा, तभी कार में सवार चार लोगों ने उसे पकड़कर मारपीट की और उसके हाथ–पांव बांध दिए। हालांकि पुलिस को घटनास्थल और ड्राइवर के बयान में कई विसंगतियां मिली हैं, जिसके चलते पूरी घटना शक के घेरे में आ गई है। फिलहाल जांच सभी दिशाओं में जारी है।
Jaspur जशपुर। जिले में आज सुबह एक ट्रक चालक ने यह दावा किया कि चार अज्ञात लुटेरों ने उससे 13 लाख रुपए छीन लिए। चालक रांची में माल खाली कर आलू लोड कर जिले की ओर आ रहा था। उसका कहना है कि बालाछापर के पास चार युवकों ने उसे गिराकर हाथ–पांव बांधे और रकम व मोबाइल लेकर फरार हो गए। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस को कई जगह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, फिर भी पुलिस टीम हर एंगल से पूरी जांच कर रही है।

जशपुर पुलिस के अनुसार ट्रक क्रमांक CG14-MT-6190 रांची से लौट रहा था और चालक के पास रांची के माल का लगभग 13 लाख रुपए कैश था। ड्राइवर ने बताया कि सुबह 06:00 बजे जब वह ट्रक रोककर नीचे उतरा, तभी पीछे आई एक कार से चार लोग उतरे, जिन्होंने पहले उसे गिराया, फिर बांधने की कोशिश की और डंडा–पत्थर से प्रहार किए। इसके बाद ट्रक में रखी रकम और मोबाइल छीन लिया गया। बाद में ड्राइवर का मोबाइल डोडकचौरा ढाबा के पास मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने ड्राइवर का मेडिकल करवाया, लेकिन उसके बयान कई जगह मेल नहीं खा रहे।
• हाथ बांधे जाने की बात कही गई, पर हाथों पर कोई निशान नहीं मिले।
• पैर और कमर पर चोट की बात कही गई, लेकिन मेडिकल में कोई ऐसी वजह नहीं दिखी।
• ड्राइवर ने कहा कि उसे जमीन पर गिराया गया था, जबकि उस समय ओस थी—ऐसे में कपड़े गीले होने चाहिए थे और घास के टुकड़े चिपके होते, जो नहीं मिले।
• वह कभी हाथ आगे से बंधे होने की बात बताता है, कभी पीछे से।
इधर पुलिस की साइबर टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कुछ टीमें झारखंड की ओर भी रवाना कर दी गई हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि प्रार्थी के आरोपों को आधार बनाकर पुलिस हर संभावित दिशा में प्रोफेशनल तरीके से कार्य कर रही है। यदि घटना वास्तविक है, तो आरोपियों तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
Live Cricket Info

