ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़जांजगीरदिवस विशेषदेश - विदेशराज्य एवं शहर

Janjgir-Champa News:– ऑपरेशन उपहार” में एसपी विजय कुमार पांडेय IPS की अनुकरणीय पहल, धनतेरस और छोटी दीपावली पर बच्चों और बुजुर्गों के बीच बाँटी खुशियाँ

जांजगीर। त्योहारों की रौनक के बीच जांजगीरचांपा पुलिस ने इस बार खुशियाँ बाँटने का ऐसा तरीका चुना, जिसने पूरे जिले का दिल जीत लिया। ऑपरेशन उपहारके तहत पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) ने केवल समाज के वंचित वर्ग तक त्योहार की मिठास पहुँचाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि पुलिस वर्दी के भीतर एक मानवीय दिल धड़कता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

धनतेरस और छोटी दीपावली के अवसर पर एसपी विजय कुमार पांडेय स्वयं शारदा चौक स्थित बालगृह पहुँचे। वहाँ उन्होंने बच्चों को मिठाई और फटाखे वितरित किए, उनके साथ बातचीत की और उन्हें त्योहार की शुभकामनाएँ दीं। बच्चों के बीच पहुँचकर एसपी का चेहरा भी मुस्कुराहट से खिल उठा।

इसी दौरानऑपरेशन उपहारके अंतर्गत एक बच्चे को उसकी रुचि को ध्यान में रखते हुए गिटार भेंट किया गया। यह पल बालगृह में उपस्थित हर व्यक्ति के लिए भावनात्मक बन गया बच्चे की आँखों में चमक और चेहरे पर आई मुस्कान ने त्योहार को और भी अर्थपूर्ण बना दिया।

बाद में एसपी पांडेय ने जुनापारा, भांठापारा और खोखरा वृद्धा आश्रम का रुख किया, जहाँ उन्होंने बुजुर्गों के बीच बैठकर उनसे आत्मीय बातचीत की और मिठाई फटाखे भेंट किए। बुजुर्गों ने पुलिस अधीक्षक को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पुलिस यदि ऐसी संवेदनशील भूमिका निभाए, तो समाज में विश्वास और भी मजबूत होगा।

  मेरे गांव में बिजली आ गई है, रात को अब मै आसानी से पढ़ाई कर सकती हूं -सुशीला ओयाम

एसपी विजय कुमार पांडेय ने इस अवसर पर कहा

समाज में प्रेम, अपनापन और आपसी सहयोग ही सच्ची खुशियों का आधार है। दीपावली तभी सार्थक है जब हम किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें।

ऑपरेशन उपहारके इस अभियान ने यह साबित किया कि पुलिस केवल कानूनव्यवस्था की रखवाली नहीं करती, बल्कि समाज की भावनाओं की भी संरक्षक है। बच्चों की खिलखिलाहट और बुजुर्गों की दुआओं ने इस दीपावली को जांजगीर पुलिस के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल बना दिया है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button