ChhattisgarhINDIAछत्तीसगढ़देश - विदेशराज्य एवं शहररायपुर

सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निजी कार्यक्रम का फर्जी बिल, बिल सच से कोसों दूर

रायपुर, 8 नवम्बर 2025: सोशल मीडिया पर उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के पारिवारिक कार्यक्रम का भुगतान विभाग द्वारा किए जाने संबंधी खबरें पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन हैं। लोक निर्माण विभाग ने स्पष्ट किया है कि विभाग ने उप मुख्यमंत्री या किसी भी निजी कार्यक्रम के लिए कोई भुगतान नहीं किया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता डी.के. चंदेल ने बताया कि सोशल मीडिया में प्रसारित बिल और भुगतान की जानकारी विभाग के रिकॉर्ड में कहीं भी नहीं है। सूचना का अधिकार (RTI) के तहत उपलब्ध कराई गई जानकारी में भी ऐसे किसी बिल का उल्लेख नहीं है।

वास्तविक भुगतान विवरण:
विभाग ने केवल शासकीय कार्यक्रमों और सार्वजनिक/वर्चुअल कार्यक्रमों के लिए भुगतान किया है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
1. 19-21
दिसंबर 2024 – नवागढ़, बेमेतरा में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए टेंट एवं पंडाल व्यवस्था: ₹1,76,30,694/-
2. 25
जनवरी 2024 – जूनी सरोवर ग्राम, बेमेतरा में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए टेंट व्यवस्था: ₹71,16,646/-
3. 4
जुलाई 2024 – अंधियारखोर ग्राम में मंत्री कार्यक्रम: ₹17,99,088/-
4. 24
फरवरी 2024 – मंडी परिसर, बेमेतरा में विकसित भारत कार्यक्रम: ₹11,88,084/-
5. 14
जनवरी 2025 – संबलपुर ग्राम में मंत्री कार्यक्रम: ₹10,11,450/-

इसके अलावा बेमेतरा संभाग में कई शासकीय कार्यक्रमों जैसे तिरंगा यात्रा, वाचनालय लोकार्पण, भूमिपूजन, प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं राज्योत्सव कार्यक्रमों के लिए कुल ₹33,29,310/- का भुगतान किया गया।
6. 24
फरवरी 2024 – नवागढ़ बस स्टैंड, विकसित भारत कार्यक्रम: ₹14,13,957/-
7. 28
जून 2024 – बेमेतरा न्यायालय परिसर, वर्चुअल उद्घाटन समारोह: ₹14,24,071/-
8. 14
जनवरी 2025 – ग्राम दाढ़ी, मंत्री कार्यक्रम: ₹3,67,552/-
9. 26
जनवरी 2025 – बेमेतरा बेसिक ग्राउंड, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम: ₹14,21,302/-
10. 5
नवम्बर 2024 – ग्राम बेमेतरा बेसिक स्कूल ग्राउंड, राज्योत्सव कार्यक्रम: ₹13,39,689/-
11. 15
अगस्त 2024 – ग्राम बेमेतरा बेसिक स्कूल ग्राउंड, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम: ₹16,77,024/-

स्पष्ट रूप से: किसी भी निजी कार्यक्रम, विशेषकर दिनांक 9 अगस्त 2024 के कार्यक्रम, का भुगतान लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं हुआ। सभी शासकीय कार्यक्रमों का विस्तृत माप पुस्तिका, बिल, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कार्यालयीन अभिलेख में उपलब्ध हैं।

  नगरीय प्रशासन विभाग में 353 पदों पर होगी अनुकंपा नियुक्ति, देखें आदेश...

पूर्व कार्यपालन अभियंता निर्मल सिंह ठाकुर ने केवल ऊपर उल्लेखित 12 कार्यक्रमों के भुगतान आदेश पारित किए थे, जबकि वर्तमान कार्यपालन अभियंता डी.के. चंदेल द्वारा सभी भुगतान किए गए और नियमानुसार माप रिकॉर्ड उप अभियंताओं एवं अनुविभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रमाणित किया गया।

लोक निर्माण विभाग ने चेताया है कि उप मुख्यमंत्री या किसी निजी कार्यक्रम को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ यथासमय विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

Kanha Tiwari

छत्तीसगढ़ के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से लोक जन-आवाज को सशक्त बनाते हुए पत्रकारिता की अगुआई की है।

Related Articles

Back to top button