CG News:– सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने केंद्र सरकार की योजना में 300 करोड़ की अनियमितता का लगाया आरोप, मुख्यमंत्री से सचिवस्तरीय जांच की मांग

Bilaspur बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्र सरकार की आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की मांग की है।
CG News:– बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस को कम करने के लिए केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना में बिलासपुर संभाग में 300 करोड़ रुपए की धांधली का आरोप लगा बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने इसकी सचिव स्तर पर जांच करवाने की मांग की है।
300 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप
विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि इस योजना के तहत बिलासपुर संभाग में लगभग 300 करोड़ रुपये की गड़बड़ियों का खुलासा हुआ है। केवल बिलासपुर जिले में ही 35 करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार के प्रमाण सामने आए हैं।
योजना और ठेका कंपनी पर सवाल
बिजली चोरी रोकने और लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना में एरियल बंच केबल (एबीसी) लगाने का काम कराया जा रहा था। बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिलों का काम पुणे की एसटी इलेक्ट्रिकल कंपनी को सौंपा गया था। इस कार्य की समय सीमा जनवरी 2025 तय की गई थी।
विधायक का आरोप है कि कंपनी ने समय पर कार्य पूरा नहीं किया, लेकिन नियमानुसार पेनल्टी लगाने और ठेका निरस्त करने की बजाय अधिकारियों ने गैरकानूनी तरीके से कार्य को जय हिंद एनर्जी, शारदा कंस्ट्रक्शन और सिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक तीन कंपनियों को सबलेट कर दिया।
जांच प्रक्रिया पर भी उठे सवाल
सचिवस्तरीय जांच की मांग
सुशांत शुक्ला ने कहा कि जांच में गंभीर अनियमितताओं के बावजूद बिलासपुर जिले के प्रोजेक्ट कार्यपालन यंत्री को बचा लिया गया और सिर्फ सहायक यंत्री को निलंबित कर खानापूर्ति कर दी गई। जबकि अन्य जिलों में कार्यपालन यंत्रियों को निलंबित किया गया है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह पक्षपातपूर्ण रही और महज दो दिनों के भीतर दोषी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई।
विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच के लिए सचिवस्तरीय टीम गठित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Live Cricket Info

