**Bilaspur Teacher News:– स्कूल में नशे में पहुंचे और गुटखा खाते पाए गए शिक्षक पर गिरी गाज**

**Bilaspur Teacher News:–** शराब के असर में स्कूल आने और परिसर में गुटखा सेवन करने वाले शिक्षक को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया गया है।
**Bilaspur बिलासपुर।** जिले में नशे की हालत में स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। हालात यह हैं कि लगातार ऐसे शिक्षकों के खिलाफ विभागीय जांचें चल रही हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड से एक और मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में स्कूल आने और गुटखा खाने वाले शिक्षक पर कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
जानकारी के अनुसार, मस्तूरी ब्लॉक के शासकीय जनपद प्राथमिक शाला परसदा में सहायक शिक्षक (एलबी) के तौर पर पदस्थ अनुरंजन कुजूर पर यह आरोप है कि वे स्कूल में शराब पीकर पहुंचते थे और गुटखा का सेवन भी करते थे। जबकि विद्यालय परिसर को तंबाकू और नशा मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। उनके इस व्यवहार से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा था और पढ़ाई का माहौल प्रभावित हो रहा था। शिकायत मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने बीईओ मस्तूरी को जांच का आदेश दिया। जांच में आरोप सत्य पाए गए, जिसके बाद शिक्षक अनुरंजन कुजूर को निलंबित कर दिया गया।
निलंबन आदेश में उल्लेख है कि सहायक शिक्षक अनुरंजन कुजूर का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है और गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। जांच रिपोर्ट में वीडियो प्रमाण के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षक स्वयं गुटखा खाने की बात स्वीकार कर रहे हैं। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 का भी घोर उल्लंघन है। इस वजह से उन्हें निलंबित किया गया है तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी, जिला बिलासपुर तय किया गया है।
एक महीने में सात से अधिक शिक्षकों पर हुई कार्रवाई
शिक्षा के मंदिर में अनुशासन तोड़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग का रुख सख्त होता जा रहा है। पिछले एक महीने में जिले के विभिन्न विकासखंडों में सात से अधिक शिक्षकों को शराब सेवन व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। बावजूद इसके, प्रतिदिन सोशल मीडिया और विभागीय स्रोतों से शराबी शिक्षकों के वीडियो और शिकायतें आती जा रही हैं, जिससे विभाग में लगातार सख्ती की जा रही है।
Live Cricket Info


